श्रीगंगानगर : ऑनलाइन आवेदन के बाद भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए करना पड़ रहा 6 माह का इंतजार

By: Ankur Sat, 17 Oct 2020 10:24:15

श्रीगंगानगर : ऑनलाइन आवेदन के बाद भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए करना पड़ रहा 6 माह का इंतजार

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए हर दिन जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में 300 से 400 आवेदन आ रहे हैं। लेकिन पेंडेंसी अधिक हाेने व यहां राेजना 90 लाइसेंस ही जारी करने का सिस्टम हाेने के कारण एक से डेढ़ माह में जारी हाेने वाले ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अधिक समय लग रहा है। यहां तक की लर्निंग के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 13 जनवरी के बाद की तारीख मिल रही है।

लर्निंग लाइसेंस जारी हाेने के एक माह बाद परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन करने का नियम है। इसके बार परमानेंट लाइसेंस से पूर्व ड्राइविंग टेस्ट के लिए भी दाे से ढाई माह अागे की तारीख मिल रही है।जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के कार्मिकाें ने बताया कि डीटीओ ऑफिस से राेजाना लर्निंग व परमानेंट 90-90 लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। काेराेना काल हाेने के कारण आवेदन करने के बाद कई उपभाेक्ता कंप्यूटर टेस्ट के लिए भी तय समय पर नहीं पहुंचते, ऐसे में उन्हें पुन: अागे की तारीख दी जाती है। परमानेंट लाइसेंस जारी करने में भी ड्राईविंग टेस्ट के समय यह समस्या अा रही है।

लाइसेंस जारी करने की पैंडेंसी बढ़ने के ये मुख्य कारण

- लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अावेदन 3 साै से 4 साै राेजाना हाे रहे हैं जबकि डीटीओ आफिस से राेजाना 90 लाइसेंस ही जारी हाे रहे हैं।
- काेराेना काल हाेने के कारण कंप्यूटर व ड्राइविंग टेस्ट के लिए लाेग कम उपस्थित हाे रहे हैं। जिन्हें आगे की तारीख दी जाती है।
- लाइसेंस जारी करने की साइट पर काम धीमी रफ्तार से हाेने व तकनीकी गड़बड़ी के कारण भी दिक्कत।

ये भी पढ़े :

# रेप-ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने युवक की करी हत्या, थाने फोन कर कहा - मैंने बलात्कारी को मार डाला

# फ्रांस / इस्लाम से जुड़ा चित्र दिखाने वाले हिस्ट्री टीचर की गला रेतकर हत्या, हमलावर को पुलिस ने मारी गोली

# आज से फिर पटरी पर दौड़ेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन Tejas Express, यात्रा से पहले जान लें ये जरुरी बातें

# पीलीभीत / नींद के झोंके में पिकअप ड्राइवर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 7 की मौत, 24 घायल

# बलिया गोलीकांड / मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर, 25 हजार का इनाम घोषित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com